Menu
blogid : 14628 postid : 675495

प्रेम कि गहराई

प्रसनीत यादव ब्लॉग्स
प्रसनीत यादव ब्लॉग्स
  • 34 Posts
  • 60 Comments

तुम्हे लगा तुम प्रेम को समझते हो
अभी और समझो करीब से जानो
जितना करीब जाओगे चोंट जितनी खाओगे
इसमें उतरते जाओगे
हाँ ये नाजुक है माना कि
कोमल फूलों कि पंखुरियों जैसा
मगर इसमें भी कांटें हैं
और फिर वो प्रेम ही क्या ?
जिसमें कांटे न हों
न हो जिसमें दर्द कि चुभन
हाँ तुम्हे लगा तुम प्रेम को समझते हो बेशक
मगर उससे कहीं ज्यादा
अभी समझने कि कोशिश करते हो
सीखो इसकी भाषा
ये एहसास बहुत गहरा है
उतरो इसकी गहराई में समाते जाओ
ये प्रेम वो नहीं जो तुम करते आये अब तक
ये प्रेम वो है जो दिखता नहीं तुम्हे भी
हाँ तुम प्रेम को समझते हो
तुम्हे लगा इसलिए
मेरी मानो इसे और समझो
अभी अधूरा है सिलैबस
करीब से जानो शब्द नहीं अर्थ भी
जितना करीब जाओगे चोंट जितनी खाओगे
जितना सह पाओगे
प्रेम उतना करते जाओगे।

~ प्रसनीत यादव ~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply