Menu
blogid : 14628 postid : 679493

ये आवाज़ हमारी ताकत है। (साहित्य सरताज)

प्रसनीत यादव ब्लॉग्स
प्रसनीत यादव ब्लॉग्स
  • 34 Posts
  • 60 Comments

आवाज़ पर कुछ लिखते है
क्या//?

वही जो आपके जेहन से निकलकर
मेरे जेहन तक आती है
दोस्तों ये आवाज़
जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए
हमें उत्साहित करती है ,
आवाज़ अपने अंतरात्मा कि
जो मिलो दूर कहीं भी हो
हमारे साथ होती है
कोई रोकना चाहे अगर तो क्या रोकेगा ?
ये आवाज़ हमारी अपनी है।

हमें पहचान दिलाती है
इस जहां में अपना नाम
ये आवाज़ हम सुनते हैं
जो मेरे जेहन से निकलकर
आपके जेहन तक आती है
दोस्तों ये आवाज़ ही तो है
जो हसाती है कभी रुलाती है
और रुला करके हमें मज़बूत बनाती है
हमारे काँधे भारी बोझ तले कितना भी दब जाएँ
ये आवाज़ हर दर्द सहना सिखाती है।

इस आवाज़ पर नतमस्तक हम
सुनो गौर से कुछ कहती है
हाँ इस नए-नए से दिन में नयापन लिए
ठंडी फ़िज़ाओं में क्या बात है/*?
*/हवाओं में क्या बात है//?
ये आवाज़ सुनो सब जानोगे
ये अपनी है आपकी है ये सबकी है
वही जो मेरे जेहन से निकलकर
आप तक जा रही है
आपके जेहन से किसी और तक।

ये आवाज़ है गीता का ज्ञान कहो या कुरान
मंदिर कि पूजा या मस्ज़िद कि नमाज़
इसे खोना मत
ये आवाज़ नहीं फौलाद है
जब-जब हारोगे ये तुम्हे आगे ले जायेगी ,
जब होगे तुम कमजोर ये लड़ना सिखाएगी ,
मिटा कर ख्वाब कोई क्या जिए//? ये सच है
ये आवाज़ ख्वाब को सच बनाएगी
आवाज़ पर और क्या कहूँ//?
ये आवाज़ खास है सम्भाल कर रखना
अगर कीमत होती केवल पन्नो कि शब्द बेचारे क्या करते//?
बिन आवाज़ यहाँ कोरा है आदमी
मृत जीव कि तरह
ये आवाज़ हमारी ताकत है
ये आवाज़ हमारी ताकत है।

~ प्रसनीत यादव ~
2 Jan, 2014

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply